February 22, 2025

जे सी बोस विश्वविद्यालय दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन-2022 आयोजित करेगा

0
JC Bose
Spread the love

JC Bose University to organize two-day Science Conference-2022फरीदाबाद, 22 अप्रैल – विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं विज्ञान को लोकप्रिय बनाने तथा विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद 28 एवं 29 अप्रैल, 2022 को दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन-2022 का आयोजन कर रहा है। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई। यह आयोजन हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रायोजित किया जा रहा है।

कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने विश्वविद्यालय में विज्ञान सम्मेलन आयोजित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मेलन विद्यार्थियों में विज्ञान सीखने में जिज्ञासा और लगाव पैदा करते है जोकि शिक्षण-अध्ययन गतिविधियों का ही हिस्सा है।

आयोजन की संयोजक डॉ. सोनिया बंसल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और स्नातक स्तर के पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में आमंत्रित व्याख्यान, लघु विज्ञान फिल्म और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इस आयोजन को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ ‘माॅब’ द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्कूलों और कॉलेजों से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मॉडल एवं प्रोजेक्ट और विज्ञान की शार्ट फिल्म्स आमंत्रित की है, जिन्हें विज्ञान सम्मेलन-2022 के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। प्रविष्टियां स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वदेशी भारत, ग्राम भारत, अभिनव भारत, मेक इन इंडिया, हरित भारत, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत, स्मार्ट भारत और शिक्षित भारत सहित विषयों पर प्रस्तुत की जा सकती हैं।

सम्मेलन के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी सभी छात्रों के लिए खुली रहेगी। स्कूल एवं कॉलेज वर्गों में प्रतिभागियों को क्रमशः विज्ञान और प्रौद्योगिकी दो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *