जे.सी. विश्वविद्यालय ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
848
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 14 फरवरी : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत की याद में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज ‘पुलवामा शहीद दिवस’ मनाया और पुलमामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने प्रार्थना स्थल पर पहुंचे और युद्ध स्मारक गैलरी में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग भी उपस्थित थे।

प्रार्थना सभा का आयोजन युवा एवं संस्कृति मामलों के निदेशक प्रो. प्रदीप डिमारी द्वारा किया गया। सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए प्रो. डिमारी ने कहा कि भारत की संप्रभुता के लिए सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ और अंततः आतंकवाद पर देश की जीत होगी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here