Faridabad News, 13 June 2019 : हर वर्ष जेसीबी परिवार की ओर से शहीदी दिवस और निर्जला एकादशी पर ठंडे मीठे जल की सेवा की जाती हैं, इसी के चलते इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर भी मीठे पानी की छबील लगाई और पुण्य कमाया। इस तपती गर्मी में राहगीरों ने ठंडा जल पीकर लोगों ने अपनी प्यास बुझाई और अपना गला तर किया। जेसीबी परिवार के प्रधान सुरेंद्र लाल के साथ प्रबंधक राम किशोर ने संयुक्त रूप से कहा कि मान्यता है कि निर्जला एकादशी के दिन मीठे जल का वितरण करना सर्वाधिक पुण्यकारी है। इस मौके पर सदस्य ज्योती छाबड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे लोगों को जल पिलाकर व्रती अपने संयम की परीक्षा देता है। अर्थात व्रती अभाव में नहीं बल्कि दूसरों को देकर स्वयं प्रसन्नता की अनुभूति करता है तथा उसमें परोपकार की भावना पैदा होती है। इस प्रकार भारी मात्रा में जल का वितरण करने पर भी वह अपनी भावनाओं पर पूरा संयम रखता है। निर्जला एकादशाी का यह व्रत सभी पापों का नाश करने वाला तथा मन में जल संरक्षण की भावना को उजागर करता है। व्रत से जल की वास्तविक अहमियत का भी पता चलता है। मनुष्य अपने अनुभवों से ही बहुत कुछ सीखता है, यही कारण है कि व्रत का विधान जल का महत्व बताने के लिए ही धर्म के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इस जल सेवा में जेसीबी परिवार के प्रधान सुरेंद्र लाल के साथ प्रबंधक राम किशोर, गुंजन मल्होत्रा, ज्योती छाबड़ा, अशोक, दारुश खान, नवीन कुमार, सुरजीत सिंह, प्रदीप ने सेवा की