मीट मछली वालों की मनमानी से लोगों का जीना हराम, स्वास्थ्य विभाग ने मूंदी आंखे

0
1033
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद एन.आई. टी एवं बडखल विधानसभा क्षेत्र मे पिछले छह महीने से मीट की दुकानों की बाढ़ सी आ गई है। हर गली हर चौराहे पर मीट की अवैध दुकानों की भरमार है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर इन लोगों को बढ़ावा दे रहे है. शर्मा चौक से पटेल चौक वहाँ से लेकर मुल्ला होटल तक जगह जगह इनका कब्जा है। पटेल चौक पर मच्छली मार्किट बना दी गई है।

नाले पर अवैध कब्जा कर के वहां छत डाल दी गई है। पता चला है गुंडा तत्व सरकारी अधिकारियों से मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे है और इन लोगों से चौथ वसुलते है। इस काम मे बाहर से आये हूये अपराधी एवं देश विरोधी ताकते भी हो सकती है।जन प्रतिनिधि और उच्च पुलिस एवं प्रसाशनिक अधिकारी ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here