जींद उपचुनाव तय करेगा हरियाणा की आगामी राजनीति की दिशा : ललित भड़ाना

0
1326
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Jan 2019 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी के प्रदेशाध्यक्ष ललित भड़ाना ने कहा है कि जींद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला भारी मतों से विजयी होंगे और यह चुनाव सेमीफाइनल है इसके परिणाम हरियाणा की राजनीति की आगामी दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही ओबीसी कार्यकर्ताओं ड्यूटी जींद में लगाई जाएगी ताकि वहां जाकर वह कांग्रेसी प्रत्याशी को विजयी बनाने में जी जान से जुट सके। भड़ाना सोमवार को नंगला एंक्लेव पार्ट-2 में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गणमान्य लोगों ने ललित भड़ाना का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कांग्रेस ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष ललित भड़ाना ने जींद उपचुनाव भाजपा, इनेलो व जजपा को आईना दिखाने का काम करेगा, इस चुनाव में जनता तय कर देगी कि वह आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में ओबीसी सैल की घोर अनदेखी हो रही है, रोजगार, शिक्षा व बुनियादी सुविधाओं के नाम पर समाज की अनदेखी की जा रही है परंतु कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने जब से पाटी्र की बागडोर संभाली है, तब से ओबीसी समाज को पूरा मान सम्मान दिया है इसलिए ओबीसी समाज भी आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केा प्रधानमंत्री व विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही दम लेगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्याे के बारे में भी लोगों को विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर सचिन शर्मा, एनआईटी प्रेसीडेंट सरफूद्दीन, तरुण मामचंद प्रधान, मोहित भडाना, महेंद्र भडाना, नरेंद्र लोहिया, महेंद्र सोलंकी, अनीशपाल, मदनलाल प्रजापति सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here