February 22, 2025

भाजपा नेता आर.के चिलाना के निवास पर पहुंचे जींद के विधायक

0
88
Spread the love

Faidabad News, 08 Feb 2020 : जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। उनकी दूरगामी एवं विकासात्मक सोच के चलते भारत विश्व में अपनी शक्ति का लोहा मनवा रहा है वहीं हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार हर वर्ग का समान विकास कर रही है। श्री मिड्ढा शनिवार को सेक्टर-17 में वरिष्ठ भाजपा नेता आर.के. चिलाना के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक श्री मिड्ढा ने आर.के. चिलाना की धर्मपत्नी संगीता चिलाना के जन्मदिन पर केक कटवाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। दिल्ली चुनावों को लेकर श्री मिड्ढा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी और दिल्ली का समुचित विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी और चुनावों के दौरान जनता से जो वायदे किए गए है, उन्हें पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर आर.के. चिलाना, सचिन चिलाना, हितांशु हीरा, डा. डी.डी. गेरा, अजय ग्रोवर, सतीश परनामी, आर.के. गोयल, विष्णु गोयल, गिरीश गुप्ता, अशोक अरोड़ा, राजेश शर्मा, जे.एम. मल्होत्रा, टी.एस. बेदी, आर.के. जगगी, मुकेश अरोड़ा, प्रवीन गर्ग, एस.पी. सचदेवा आदि ने बुक्के व फूल देकर उनका स्वागत किया। वहीं श्रीमती परमेश्वरी देवी ने विधायक कृष्ण मिड्ढा को आर्शीवाद देते हुए जरुरतमंद लोगों के हितों में काम करने को कहा। इस अवसर पर दीक्षा चिलाना, हर्षिता हीरा, सिया, ईन्याया आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *