डीएचबीवीएन की खेलकूद प्रतियोगिता में जितेंदर एएलएम ने तृतीय स्थान पर जीत हासिल कर फरीदाबाद सर्कल का नाम रोशन किया: लेखराज चौधरी

0
561
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 26 Nov 2021: सबडिवीजन मथुरा रोड के 66 केवी यूएसए गुरुकुल पावर हाउस पर कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बरकरार व उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिये हर वर्ष होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिजली निगम के मुख्यालय हिसार में किया गया । इस 11 वें इंटर सर्कल स्पोर्ट्स मीट 2021 कार्यक्रम में बैडमिंटन, रस्साकशी, बॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबलटेनिस, कबड्डी, लॉन्ग पुश व शॉर्ट पुश गोला फेंकना, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर, 800 मीटर, 1200 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ आदि खेल महिला कर्मचारी व पुरुष कर्मचारियों के लिये कराए जाते हैं । इन खेलों में हरियाणा प्रदेश के अन्य सर्कलों सहित फरीदाबाद सर्कल के 57 कर्मचारीयों ने भाग लेते हुए अपने हुनर से खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया । जिसमे 1500 मीटर की दौड़ में सबडिवीजन मथुरा रोड के जितेंदर कुमार सहायक लाइनमैन ने तृतीय स्थान पर अपनी जीत हासिल कर फरीदाबाद सर्कल का नाम रोशन किया है । अपने साथी जितेंदर कुमार की इस जीत में हौसला अफ़जाई व युवा कर्मचारियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बने इसके लिये कर्मचारियों ने उपहार देकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम के इस मौके पर जेई ब्रहमप्रकाश, जेई रविंदर कौशिक, सेंटर कौंसिल के कर्मचारी नेता सतीश छाबड़ी, प्रधान लेखराज चौधरी, जयभगवान अन्तिल, नरेंदर फोरमैन, नारायण सिंह फोरमैन, सुरेन्दर लाइनमैन, पुष्पेन्द्र लाइनमैन, नितिन लाइनमैन, राजेन्दर एसएसए, राजकुमार एएलएम, राकेश एएलएम, जावेद एएलएम सभी मौजूद रहे ।
लेखराज चौधरी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here