ताऊ देवीलाल की 108वीं जयंती पर जजपा ने बांटे फल

0
704
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2021: पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौ. चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती पर आज जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा,बल्लभगढ़ युवा अध्यक्ष स्वराज अधाना ने अन्य जजपा कार्यकताओं के साथ मिलकर एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में वृद्वजनों को फल वितरित किए। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि चौ. देवीलाल ने सन् 1977 से 1979 तथा 1987 से 1989 तक हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से पूरे देश को एक नई राह दिखाई। इन्हीं नीतियों को बाद में अन्य राज्यों व केन्द्र ने भी अपनाया। उन्होनें कहा कि आज के दौर में कल्पना करना मुश्किल है कि भारत में ऐसा कोई नेता रहा है जो बहुमत से संसदीय दल का नेता मान लिए जाने के बाद भी अपनी जगह किसी दूसरे शख्स को प्रधानमंत्री बना देता हो। लेकिन हरियाणा के चौधरी देवीलाल ने ये कर दिखाया था।

स्वराज अधाना ने कहा कि राजनीति के सबसे भरोसेमंद थे ताऊ,जिन्होनें वादा निभाने के लिए अपनी पीएम की कुर्सी को भी ठुकरा दिया था। उन्होनें कहा कि चौ.देवीलाल जी ने हरियाणा में काम के बदले अनाज, जच्चा-बच्चा योजना, वृद्धावस्था पेंशन जैसी दूरगामी नीतियों को लागू किया। उनकी वृद्वावस्था पेंशन योजना आज भी वृद्वों के लिए वरदान साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here