February 20, 2025

नगर निगम चुनावों को लेकर जजपा पूरी तरह से तैयार : सरदार निशान सिंह

0
65824445666
Spread the love

जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा है कि जजपा पार्टी नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और चुनाव में 45 वार्डाे में प्रत्याशी तैयार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जजपा का चुनावी मुद्दा लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने का है और जो कार्य उन्होंने सरकार के साथ रहकर किए है और आने वाले समय में वह जनहित के कार्यों को और भी बेहतर तरीके से कैसे करेंगे, इस प्रकार का मेन्योफैक्टो तैयार किया जाएगा। निगम चुनाव भाजपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का मामला है और जब चुनाव आयोग घोषणा कर देगा, उसके बाद यही इस सब पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। निशान सिंह फरीदाबाद के मेट्रो चौक स्थित लायंस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से जजपा से खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन राजेंद्र लेतानी, जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मेयर चुनावों को लेकर भी तीन-चार प्रत्याशी पार्टी में तैयारी कर रहे है, चुनावों की घोषणा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी निगम चुनावों में अपना पूरा दमखम दिखाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जजपा के संरक्षक अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिगविजय चौटाला की विकासपरक सोच के चलते जजपा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनाधार बना रही है और संगठन को मजबूत कर रही है क्योंकि किसी भी पार्टी को चुनाव लडऩे से पहले संगठन को मजबूत करना जरूरी होता है इसलिए कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करें।

इस मौके पर जजपा के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित सभी अतिथियों राजेंद्र लितानी, भूपेंद्र मलिक, व एसएस राठी का स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में जजपा के उम्मीदवार भारी संख्या में जीतकर फरीदाबाद में अपनी छोटी सरकार बनाने का काम करेगी।

इस मौके पर उमेश भाटी, नलिन हुड्डा, कृष्ण, बेगराज नागर, हातम अधाना, अरविंद भारद्वाज, तेजपाल डागर, ठाकुर राजाराम, सुखराम डागर, स्वाति इंदिरा, सीमा सितोरिया, हरमीत कौर, श्वेता शर्मा, सरदार रंजोत सिंह, सागर सरपंच, सरदार परविंदर सिंह, महेश मणि, हाजी करामत अली, सतीश फोगाट, अब्दुल सत्तार, संदीप कपसिया, अजय भड़ाना, गगन अरोड़ा, सुदेश ग्रोवर, जितेंद्र चौधरी, दीपक चौधरी, अनिल उपाध्याय, राहुल झा, ईश्वर सिंह, संजय गंहोत्रा, नंदराम पाहिल, शकील खान, मुख्त्यार, यशपाल चौहान, रविंद्र पराशर, सनी पराशर, सोराज अधाना, राहुल गोस्वामी, अजय मित्तल, मनदीप मित्तल, प्रेमपाल, रविंद्र चंदीला, सनी खंडेलवाल, डॉक्टर डी एस बख्शी, हरिराम किराड़, रोहताश कुमार, इमरान खान, रिंकल भाटिया, अमर बजाज, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र सितोरिया, शशि चौहान, प्रेम सिंह धनकड़, कुनाल वर्मा, अजय चौधरी, देवेंद्र मान, धनंजय, नवीन सहगल, श्याम सिंह, भारत यादव, प्रकाश चंद्र रावत, एडवोकेट गुलाब रावत, एडवोकेट रविंद्र अहलावत, हनुमान खींची, प्रेम कृष्ण आर्या, सुमित, प्रेम कुमार,व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *