जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा ने यातायात पुलिकर्मियों को बांटे सैनीटाईजर

0
611
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 May 2021 : जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा ने आज विश्वव्यापी महामारी करोना से निडर होकर सडक़ और चौक चौराहों पर खड़े यातायात पुलिसकर्मियों को सैनीटाईजर बांटे। यह सैनीटाईजर हरियाणा के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय चौटाला द्वारा खासकर कोरोना योद्वाओं के लिए भेजे गए है जोकि हरियाणा के हर जिले में बांटे जा रहे है। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना की पहली लहर से भी आपने देश और समाज का बचाया था आज जब दूसरी लहर अपना प्रकोप दिखा रही है ऐसे समय में आपकी जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है। उन्होनेें कहा कि कोरोना की बढ़ती बिमारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, दिगविजय चौटाला तथा जजपा की पूरी टीम कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। रवि शर्मा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सैनीटाईजर बांटना ही नहीं ब्लकि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करना है। उन्होनें कहा कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना है। अगर अब भी हम नहीं चेते तो परिणाम बहुत बुरे होगें जिससे देश और प्रदेश को आर्थिक हानि के साथ साथ बहुत बड़ी मानवीय क्षति भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here