February 22, 2025

जजपा नेता ने किया पृथला क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क

0
663
Spread the love

Faridabad News, 30 Aug 2019 : जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. बलदेव अलावलपुर ने कहा है कि भाजपा के 5 सालों के शासनकाल से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है और जजपा-बसपा गठबंधन जनता के रुप में एक विकल्प बनकर उभर रहा है और आगामी विधानसभा चुनावों में जजपा-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी और उसके बाद सही मायनों में प्रदेश का विकास किया जाएगा। श्री अलावलपुर आज पृथला क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। बलदेव अलावलपुर ने कहा कि आज किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। आज लोगों को न तो पीने का पानी ही मिल रहा और न ही बिजली, पानी व सडक़ों जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल रही है, जिसके चलते हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि जजपा-बसपा गठबंधन लोगों को बेहतर शासन व सरकार उपलब्ध कराएगा और यह गठबंधन दो पार्टियों का नहीं बल्कि दो दिलों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि युवा नेता दुष्यंत चौटाला की सोच सकारात्मक है और उनके पास प्रदेश में सभी वर्गाे के लिए बेहतर नीतियां है इसलिए युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग आज दुष्यंत के साथ जुडक़र उन्हें मजबूत करने का काम कर रहा है। अलावलपुर ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जजपा-बसपा प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनाए ताकि सही मायनों में प्रदेश का विकास हो सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *