मनोहर सरकार में योग्यता के आधार पर मिल रही है युवाओं को नौकरियां : यशवीर डागर

0
909
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 01 July 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे घर-घर दस्तक अभियान के तहत बीती सायं वार्ड नंबर 8 की कपड़ा कालोनी, वार्ड नंबर 10 बड़ी मस्जिद के समीप लोगों से जनसंपर्क किया और लोगों को केंद्र व प्रदेश की भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के पप्पू कुरैशी के नेतृत्व में यशवीर डागर का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने श्री डागर के समक्ष अपनी बिजली-पानी की समस्याएं रखते हुए बताया कि उनके यहां लगे ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड होने की वजह से अक्सर बिजली ट्रिप मारती है, जिससे उन्हें परेशानियां पेश आती है वहीं पानी की यहां समुचित व्यवस्था न होने के चलते उन्हेें निजी टैंकरों से पानी लेना पड़ता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद यशवीर डागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि बिजली-पानी की समस्या को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके इनका निराकरण करवाएंगे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश व प्रदेश में जहां जमीनी स्तर पर विकास किया है वहीं राजनीति के मायने भी बदले है। उन्होंने कहा कि आज पंच से लेकर सरपंच व विधायक से लेकर सांसद और मंत्री सभी शिक्षित है क्योंकि भाजपा की सोच है शिक्षित जनप्रतिनिधि ही समाज व क्षेत्र का सही विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में आज बिना खर्ची व पर्ची से योगयता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। आने वाले समय में हजारों युवाओं को उनकी योगयता के आधार बेहतर रोजगार दिला उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस व इनेलो सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन सरकारों में योगयता नहीं बल्कि सिफारिश व रुपयों के आधार पर नौकरियां बेची जाती थी परंतु मनोहर सरकार ने इस परपंरा को पूरी तरह से खत्म करके एक नया इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एनआईटी में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से यहां करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न करवाए जा चुके है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा चुनावों में पुन: भाजपा की सरकार बनाकर विकास के इस दौर को बदस्तूर जारी रखने का काम करें। इस अवसर पर सैफी मेहरबान, नवाब खान, जहीर खान, हाजी निजाम, अयूब खान, अनिल बैंसला, हरीश चौधरी, डबुआ मंडल के अध्यक्ष संजीव सोम, पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, रमेश बिष्ट, मेहर चंद हरसाना, मुन्नालाल प्रधान, भारत धनखड़, गुरचरण डोगरा, विनय कुमार, अविनाश कुमार, प्रमोद सिंह, सोनू ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here