Faridabad News : गत लोकसभा चुनावों में टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़ इनेलो का दामन थामने वाले किसान नेता मनधीर सिंह मान कि आज घर वापसी हो गई सेक्टर 9 स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मान को वापिस भाजपा में ज्वाइन कराने की घोषणा की। इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जहां पर कार्यकर्ता का पूरा मान-सम्मान होता है। इस बात को जो लोग किसी भी कारणवश पार्टी छोड़ कर गए हैं उनको अधिक पता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाई मनधीर सिंह मान की विचारधारा भाजपा की विचारधारा से मेल खाती है, इसीलिए उनका कहीं मन लगना संभव नहीं है और भारतीय जनता पार्टी मनधीर सिंह मान जैसे कर्मठ कार्यकतार्ओं का स्वागत करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा किमान के पार्टी में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नए विचारों का सम्मान होता है और अच्छे विचारधारा वाले और काफी लोग जो किसी भी प्रकार के बहकावे में आकर इधर उधर चले गए थे। वह भी अब पार्टी की मुख्यधारा में आने को आतुर है और जल्द ही जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा उनके बारे में भी फैसला लेकर उनको भाजपा में पुणे शामिल करने की घोषणा करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने पिछले 4 साल के अपने शासनकाल में कराय गये अपने विकास कार्यों को भी गिनाया।इस मौके पर उन्होंने बढते हुए पट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढोतरी पर भी चिंता का विषय बताते हुए कहा कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में बढती तेल की किमतों का असर बताते हुए कहा कि एक या दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक मिटिंग बुलाई जा रही। जिसमें बढते हुए तेल की कीमतों पर मंथन किया जाएगा और लोगों को जल्द ही इससे राहत मिल पाएगी। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों को भी पट्रोल व डीजल पर लगने वाले अपने टैक्सों पर छुट दें, ताकि लोगों का राहत मिल सके। उन्होंने माना कि डीजल और पट्रोल के दाम बढ रहे हैं लेकिन हमारी पार्टी का भी इस विशेष तौर पर ध्यान केन्द्रीत है और दो से तीन दिन में इसका परिणाम भी जनता के हित में होगा। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पट्रोल और डीजल से आने वाला टैक्स पूरी ईमानदारी के साथ देश के विकास के लिए लगाया जा रहा है। इस मौके पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा है यहां पर कार्यकतार्ओं का सम्मान और उन को प्रोत्साहन दिया जाता है। यही कारण है कि लगातार लोगों का रुझान भाजपा की तरफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाई मनदीर सिंह मान की घर वापसी से भाजपा मजबूत होगी और उनका यह प्रयास होगा कि भाई मनधीर सिंह मान के पूरे अनुभव का फायदा पार्टी उठा सकें। उन्होंने कहा कि जैसा केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कुछ और नेता भाजपा में शामिल होने की इच्छा रखते हैं उनके बारे में भी जल्दी फैसला ले लिया जाएगा। वहीं बीजेपी में शामिल हुए मनधीर सिंह मान ने बताया कि किसी मन मुटाव के चलते वे बीजेपी छोडकर इनेलो में चले गए थे लेकिन अब वे बीजेपी के साथ है और जो भी पार्टी उनको आदेश करेगी, वे उस पर खरा उतरेगें।