नगर निगम की करोडों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जे को ज्वाइंट कमिश्रर बल्लभगढ़ ने हटाया

0
1099
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नगर निगम की करोडों रुपए की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट कमिश्रर बल्लभगढ़ ने अवैध कब्जों को हटाया। समयपुर रोड पर राजीव कालोनी में बंसी स्कूल के सामने भू माफियाओं ने असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर नगर निगम की मुख्य सड़क पर खाली पड़ी करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध रुप से मार्किट बनाने की नीयत से कब्जा कर लिया। रोष व्याप्त करते हुए स्थानीय लोगों ने ज्वाइंट कमिश्रर अमरदीप जैन को शिकायत करते हुए बताया था कि राजीव कालोनी के ही लेखराम उर्फ लेखी पुत्र सोदान व अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया और इन लोगों ने सरकारी रास्ते पर भी अवैध रुप से कमरा बनाकर किराए पर दे रखा है। ज्वाइंट कमिश्रर ने सख्ती से अमल करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटाया और कहा कि रास्ते में बने कमरे को भी हटाया जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कालोनी वासियों ने ज्वाइंट कमिश्रर के कार्य की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here