Faridabad News, 02 March 2021 : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।इस तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यूटूबर एवं वीडियो ब्लॉगर कैसे बने आदि विषयों से संबंधित जानकारी देना था। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता दिनेश कुमार थे।जिन्होंने यूटूबेर एवं वीडियो ब्लॉगर में अंतर स्पष्ट करते हुए कई महतवपूर्ण बातें जिनमे टिप्स एवं ट्रिक्स, कॉपीराइट से कैसे बचा जाए , स्ट्राइक से कैसे अपने यूट्यूब चैनल को बचाए, एडिटिंग के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करे आदि की जानकारी प्रदान की। साथ ही जाने माने यूटुबेरस की जिंदगी से भी रूबरू कराया।
इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डा. सविता भगत जी ने बताया की ऐसी कार्यशालाआदि बेहद जरूरी है पत्रकारिता के छात्रों के लिए। सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बनाना मीडिया स्टूडेंट्स की एक अहम् जरुरत है जिससे उनके क्रिएटिव व्यक्तित्व का विकास होता है। यह सारा कार्यक्रम विभागाध्यक्ष रचना कसाना की देख रेख में किया गया। उन्होंने मुख्य अथिति को धन्यवाद देते हुए कार्यशाला का समापन किया।
तकरीबन 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थति दर्ज दी। इस दौरान कॉलेज के अन्य प्राध्यापक भी मौजूद रहे जिसमे विभाग की प्राध्यापक किरणजीत कौर, अंग्रेजी विभाग के शिवम् झांब, संस्कृत विभाग के डॉ अमित प्रमूख थे।