पत्रकार नवीन धमीजा को पितृशोक

0
1605
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Feb 2019 : शहर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिता श्री पी आर धमीजा का बीती रात निधन हो गया। 80 वर्षीय स्व. धमीजा पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका मेट्रो अस्पताल में ईलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात को श्री धमीजा ने अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना के वक्त अस्पताल में उनके दोनों पुत्र सुधीर धमीजा व नवीन धमीजा अपने पिता के पास मौजूद थे।

शनिवार को अजरौंदा स्थित स्वर्गआश्रम में स्वर्गीय धमीजा का अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले सैक्टर 16 स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा ने स्वर्ग आश्रम की ओर प्रस्थान किया, जिसमें शहर के प्रमुख लोग शामिल हुए। स्वर्गीय धमीजा को उनके पुत्रों सुधीर व नवीन धमीजा ने मुखागिन दी। इस अवसर पर स्वर्ग आश्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, कांग्रेस विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी, उद्योगपति आरएस गांधी, पंजाबी सभा के प्रधान गोल्डी सलूजा, अश्विनी त्रिखा एडवोकेट, राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, राजन ओझा, कांग्रेस नेता अनीशपाल, ज्ञानचंद आहुजा, सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल, डा. दत्ता, सुमित गौड़, सेवा समिति के प्रधान अजय नौनिहाल, चेयरमैन काले पंडित, अशोक गोयल व आर के चिलाना सहित काफी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।

स्वर्गीय धमीजा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री व नाती पोते हैं। श्री धमीजा केंद्र सरकार की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद समाज के कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते थे। मिलनसार प्रवृति के श्री धमीजा पिछले कुछ समय से बीमार थे और उनका मेट्रो अस्पताल से ईलाज चल रहा था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली और भगवान को प्यारे हो गए। श्री धमीजा के निधन पर शहर की तमाम राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक व औद्योगिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा विकास प्राधिकरण हिसार के प्रशासक दिनेश यादव, कांग्रेस नेता गुलशन बगगा, कांग्रेस नेता डा.सौरभ शर्मा,

स्वर्गीय धमीजा की रस्म पगडी सैक्टर 16 स्थित पंजाबी भवन में 12 फरवरी मंगलवार को दोपहर तीन से चार बजे रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here