February 20, 2025

बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले जेपी शर्मा और उनके समर्थकों का सोहनपाल छोकर ने किया स्वागत

0
65896
Spread the love

Faridabad News,3 Oct 2019 : पृथला विधानसभा से पिछली बार बहुजन समाज पार्टी की जीत हुई थी लेकिन इस बार भाजपा नेता कमल खिलाने का दावा कर रहे हैं, पृथला विधानसभा से भाजपा ने लम्बे समय से बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता और जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर को उम्मीदवार बनाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथला विधानसभा में आजादी के बाद से कमल नहीं खिला है, दो बार नयनपाल रावत को टिकट दी गयी लेकिन वे सीट नहीं निकाल पाए इसलिए इस बार फ्रेश उम्मीदवार सोहनपाल छोकर पर किस्मत आजमाई जा रही है।

सोहनपाल को भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद अब दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होकर सोहनपाल छोकर को समर्थन दे रहे हैं। आज पन्हेड़ा खुर्द गांव के एक्स ब्लॉक चेयरमैन जेपी शर्मा बसपा छोडकर भाजपा में शामिल हो गए, सोहनपाल छोकर ने खुद उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामकिशन शर्मा, कुंवर पाल शर्मा, रामेश्वर, राकेश, धनीराम, श्यामवीर, प्रमोद, श्याम सिंह, रतन मास्टर भी मौजूद थे, उपरोक्त सभी बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा में आस्था जताकर हर हाल में सोहनपाल छोकर को समर्थन देने का भरोसा दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *