Faridabad News, 21 Sep 2018 : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने शुक्रवार को स्थानीय आबजर्वेशन होम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला सैशन जज दीपक गुप्ता, फरीदाबाद के एसडीएम सतबीर मान,बड़खल के एसडीएम अजय चोपड़ा, मुख्य न्यायिक दण्डा अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमति मोनासिंह,प्रिंसिपल मैजिस्ट्रेट ज्यूनायल जस्टिस बोर्ड कम ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्री मति पूनम कंवर, डीसीपी विक्रम कपूर, जेल अधीक्षक विक्रम यादव, जिला बालसंरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ज्योति पूनिया, एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता सहित न्यायालय, प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने आबजर्वेशन होम चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। वहां रह रहे बच्चों से हाल चाल पूछा। आबर्वेशन होम का बारिकियों से निरीक्षक करके सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जस्टिस मित्तल ने नए बनने वाले आबजर्वेशन होम की साइट का निरीक्षण करके पेड़ पौधों और इमारत बनाने बारे बारिकी से तकनीकी जानकारी लेकर अधिकारियों से लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आबजर्वेशन होम मे पौधे रोपण भी किया।