Faridabad News, 04 Feb 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड को होलिस्टिक अवेयरनेस मिशन द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और कैंसर जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। ब्रिगेड प्रभारी एवं अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4 फ़रवरी को मनाया जाता है। आधुनिक विश्व में कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे सबसे ज़्यादा लोगों की मृत्यु होती है। विश्व में इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक मरीज़ हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद कैंसर के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। इसी कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस की तरह मनाने का निर्णय लिया ताकि लोगों को इस भयानक बीमारी कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा सकें और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सकें। ऐसा माना जा रहा है 2030 तक कैंसर के मरीजों की संख्या 1 करोड़ से भी अधिक हो सकती हैं। एक अनुमान के मुताबिक 2005 में 760000 लोग कैंसर से मौत के आगोश में समा गए थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मरने से और विश्व स्तर पर इस बीमारी के फैलने से सब चिंतित है। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज भी विश्व मे हर मिनट 17 लोग कैंसर से मृत्यु के मुख में समा जाते है कैंसर से बचाव और इसके रोकथाम के बारे में खास संदेश फैलाने के लिये प्रमुख स्वास्थ्य संगठन के साथ ही गैर-सरकारी संगठन कैंप आयोजित करके, जागरुकता कार्यक्रम, रैली, भाषण, सेमिनार आदि के द्वारा आम जनसमुदाय और विद्यार्थियों को जागरूक करते है। स्वास्थ्य संगठनों द्वारा विभिन्न नियंत्रित उपाय नीति लागू की गयी है तथा बड़ी तादाद में अवेयरनेस अलर्ट जारी करने की जरूरत है ताकि नागरिको को इस महाबीमारी से बचाया जा सके। होलिस्टिक अवेयरनेस मिशन के कृष्ण तिवारी द्वारा सरॉय विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों को कैंसर पीड़ितों के लिए धन राशि एकत्रित कर आर्थिक मदद करने के लिए प्रशस्ति पत्र, मैडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर मनचन्दा, रेनु शर्मा और सभी प्राध्यापकों ने सभी से आग्रह किया कि वे उचित खानपान, शारीरिक व्यायाम और सुबह शाम की सैर पर विशेष ध्यान दे कर और समय समय पर सम्पूर्ण चिकित्सा जांच द्वारा इस महाबीमारी से अपने आप को और समाज को बचा सकते हैं।