Faridabad News, 26 Sep 2019 : कलयुग में संतों, महापुरुषों और ज्ञानी जनों के प्रयासों से ही धर्म एवं मानवता की ज्योति जागृत है वर्तमान युग में संत अपनी चेतना शक्ति के प्रकाश की ओर से संसार के अंधकार को मिटाने के लिए चन्द्रमा बन कर धरती को न केवल आलोकित कर रहे हैं बल्कि लोगों को ईश्वर के साथ जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को किसी भी संत महापुरुष को अपना गुरु बनाना चाहिए। गुरु के बगैर तो कोई भी देवता तक अछूता नहीं रहा है।
ये विचार बृहस्पतिवार परमपूज्य सुधांशु महाराज ने सेक्टर-12, नजदीक सैल्स टैक्स ऑफिस, टाऊन पार्क के सामने विश्व जागृति मिशन फरीदाबाद मण्डल द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के दौरान कहे। इससे पूर्व केबीनेट मंत्री विपुल गोयल, उद्योगपति एच.के बतरा, एमपी रूगंटा, आर.के चिलाना, सुन्दर गाबा, प्रधान राजकुमार अरोड़ा उपप्रधान हरदयाल भाटिया, बीके सिंह, जेपी अग्रवाल, महामंत्री पीडी आहूजा ने माल्यापर्ण कर महाराज जी का स्वागत किया तथा महाराज जी से आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्जवलन किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि संत संस्कृति के प्रचार प्रचार के लिए मिशन जागृति संस्था बहुत ही बेहतरीन काम कर रही है। उन्होनें कहा कि संतों के मार्गदर्शन से ही सुख-शांति को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम से पूर्व ज्ञानदीप विद्यालय की छात्राओं,शिक्षिकाओं और भक्तों ने नाचते गाते कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार अरोड़ा उपप्रधान हरदयाल भाटिया, बीके सिंह, जेपी अग्रवाल,महामंत्री पीडी आहूजा व कार्यकारी सदस्य रविन्द्र शर्मा, दीपक,सुरेन्द्र सिंह, जेपी गुप्ता, प्रभुदयाल पहूजा, सिद्वार्थ प्रसाद गांधी, अजय कुमार डुडेज, सतपाल, वजीर सिंह डागर, केएल खन्ना, हीरा लाल शर्मा, आर.सी शर्मा, आर.एल भदोनी, भगवान दास अग्रवाल, सुभाष चन्द अग्रवाल, मनोज कुमार, मांगेराम इत्यादि मौजूद थे।