के.एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह संपन्न

0
2225
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 25 Jan 2019 :  के.एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय फरीदाबाद में दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ  कला, विज्ञान, बायोटेक, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया गया समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस के मित्तल चेयर पर्सन हरियाणा ह्यूमन राइट कमिशन, भूतपूर्व लोकपाल पंजाब, भूतपूर्व चीफ जस्टिस राजस्थान हाईकोर्ट थे  उन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य अतिथियों में जस्टिस  एस सी गोयल रजिस्ट्रार ह्यूमन राइट कमीशन रिटायर्ड सेशन जज एवं एडवोकेट श्री दीप भाटिया  मेंबर  ह्यूमन राइट कमीशन, उपप्रधान हरियाणा स्पोर्ट्स कॉउंसिल और जे सी  आर्य  मैनेजिंग कमेटी सदस्य मौजूद रहे
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मोहल्ला द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान की भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय विमल मेहता जी को श्रद्धांजलि दी
इसके पश्चात लगभग 507 छात्राओं को डिग्री वितरित की गई छात्राएं डिग्री पाकर उत्साहित महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस समारोह के प्रति उनका उत्साह प्रशंसनीय था कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका कमलप्रीत वर्मा ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एस के मित्तल ने महाविद्यालय के वातावरण की प्रशंसा की उन्होंने महिला सशक्तिकरण के रूप में महाविद्यालय के योगदान की सराहना की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा पुरुष के शिक्षित होने से सिर्फ एक प्रशिक्षित होता है परंतु महिला के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है वह स्वामी विवेकानंद की इस बात से पूर्णता सहमत हैं कि हर गांव में एक विद्यालय होना चाहिए उन्होंने छात्राओं को  परिश्रमी ईमानदार एवं सभ्य होने की प्रेरणा दी
महाविद्यालय की समस्त  अध्यापिकों का इस समारोह में पूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम सराहनीय एवं सफल रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here