Faridabad News, 05 March 2019 : के एल मेहता महिला महाविद्यालय फरीदाबाद में आज खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बलीना राणा जिला न्यायाधीश फरीदाबाद थी उनके साथ महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता, सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर श्रीमती शुभ मेहता, जे. सी. आर्य, रमेश चावला, भाजपा नेत्री रेनू भाटिया आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. वंदना मोहला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र मार्च fast, योगा, जुंबा, हरियाणवी नृत्य रहा। महाविद्यालय द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं जीत हासिल करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। महाविद्यालय कि अध्यापिका (ladies Teachers) एवं प्रबंधन विभाग के लिए आयोजित की गई, जिसमें श्रीमती चेताली प्रथम, श्रीमती खुशबू यादव द्वितीय व खुशबू सिंगला तृतीय स्थान,पर रहे, पुरुष वर्ग में गंगा शरण प्रेम शंकर तिवारी छत्रपाल विजेता रहे।
म्यूजिकल चेयर में आनंद मेहता, जे. सी. आर्य, आर्यश्रीमती अमरजीत बाबा विजय कार्यक्रम में काफी उत्साह कार्यक्रम संचालन डॉ. sheel सिंह भीम सिंह, डॉ. श्वेता आर्य द्वारा द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन के साथ हुआ।