February 20, 2025

कबड्डी ताकत और बुद्विमता का मिला-जुला संगम है : मयंक चौधरी

0
21
Spread the love

बलराम पहलवान द्वारा नवादा में कराई गई कबड्डी प्रतियोगिता

Faridabad News : तिगांव के नवादा गांव में बलराम पहलवान द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें लहडौला, नवादा मडकौला, डेरा, लाला खेरली, पाली व अन्य कई कई टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस मौके पर युवा नेता मयंक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभांरभ मुख्य अतिथि मयंक चौधरी ने फीता काटकर किया इसके उपरांत उन्होनें खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू है। जीतने वाला तो खेल को जीतता ही है लेकिन हारने वाले को भी हौंसला छोडऩा नहीं चाहिए।

उन्होनें कहा कि कबड्डी एक सुन्दर, सस्ता और स्वास्थ्यप्रद खेल है क्योकि अन्य खेलों जैसे किक्रेट, हॉकी, फुटबॉल और वॉलीवाल आदि के लिये विशेष रूप से तैयार मैदान की आवश्यकता होती है जबकि कबड्डी के लिए किसी विशेष स्थान की जरूरत नहीं पड़ती। यह कंही भी और कभी भी खेली जा सकता है। उन्होनें कहा कि भारत में कबड्डी का खेल विशेष रूप से लोकप्रिय है। ग्रामीण क्षेत्रों मेँ इसके ज्यादा चलन है। यह खेल ताकत और बुद्धिमत्ता का मिला-जुला संगम होता है। इस मौके पर प्रदीप नवादा, राहुल चपराना, बेदी पहलवान, अनूप भड़ाना, संजू भड़ाना, हिमाशु बिधूड़ी इत्यादि कई लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *