कबड्डी टूर्नामेंट अंडर-17 सोनीपत व अंडर-19 में फरीदाबाद ने मारी बाजी

0
1456
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Nov 2018 : 13 नवम्बर व 14 नवम्बर को मनाना गाँव जिला पानीपत में पहली राज्य स्तरीय नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट 2018 का आयोजन किया गया. इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन अशोका स्पोर्ट्स फेडरेशन (एएसएफ) के द्वारा किया गया. इसमें प्रदेश भर से महिला एवं पुरुष वर्ग 14, 17 व 19 ने भाग लिया. फेडरेशन के जिला प्रधान कुलदीप राठी ने टूर्नामेंट की अध्यक्षता करते हुए सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ दी और कहा की हरियाणा प्रदेश हमेशा से पूरे विश्व में अपना परचम लहराता रहा है और ऐसे युवाओं का जोश व लगन देख कर भरोसा किया जा सकता है की वो दिन दूर नहीं जब पूरे विश्व से भारत की झोली में सबसे अधिक स्वर्ण पदक आयेंगे.

राठी ने बताया की टूर्नामेंट में खेला गया प्रत्येक मुकाबला बहुत ही रोमांचक था. पुरुष वर्ग के अंडर- 17 में सोनीपत ने फरीदाबाद को हराकर प्रथम स्थान व स्वर्ण पदक और फरीदाबाद ने रजत पदक प्राप्त किया. पुरुष अंडर- 19 में फरीदाबाद ने पानीपत को हराकर प्रथम स्थान व स्वर्ण पदक पर अपना दबदबा कायम रखा.

इस मौके पर भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कलीराम ने बतौर मुख्यातिथि टूर्नामेंट में शिरकत की. इस मौके पर सचिव सुशील कुमार, जगवीर डिकाडला, संजय नरवाल, सुरेन्द्र किवाना, रामकरण आत्ता, मुकेश दहिया, अमित, विपिन, कँवलजीत राठी, दीपक, पवन, अंकित, कार्तिक आदि मौजूद रहे.

टीम का फरीदाबाद पहुंचने पर बी.ल.सी आदर्श पब्लिक स्कूल भारत कॉलोनी के चेयरमैन चौधरी जयवीर सिंह ने भव्य स्वागत किया.

फरीदाबाद की टीम : –
टीम मेनेजर : मुकेश कुमार दहिया
मुख्य कोच : लोकेश कुमार
कप्तान : हेमंत कुमार पुत्र श्री वीरेंदर कुमार

टीम : संजय शर्मा, सोनू, प्रशांत, नितिन तोमर, परवीन कुमार, अंकित कुमार, सागर, अमित कुमार, रमण आदि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here