February 21, 2025

प्रथम नवरात्र से एसी नगर से निकाली गई कलश यात्रा

0
100
Spread the love

Faridabad News : प्रथम नवरात्र से एसी नगर के एनएचआरएम डिस्पैंसरी पार्क में चौथी श्रीमद़ भागवत महोत्सव की शुरूआत बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुमन बाला उपस्थित थी। इसके अलावा श्रीमति माया देवी, समाजसेवी पवन कुमार मावी, नीरज मावी, संदीप मावी, दीपक, सुशांत, पंडित शुक्ला जी भी उपस्थित थे। कलश यात्रा से पूर्व गणमान्य अतिथियों ने कथा स्थल पर पूजा अर्चना की इसके उपरांत बैंड बाजों के साथ 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो रोनाल्ड गेस्ट हाऊस वाली गली, नीलम चौक होते हुए वापिस कथा स्थल पर पुहंची जहां पूरे विधि विधान से कलशो की स्थापना की गई। श्री मदभागवत् सप्ताह में कथा व्यास परम श्रद्वेय शम्भू दयाल त्यागी जी महाराज द्वारा अपनी वाणी से भक्तों में अमृत वर्षा की जाएगी। इस मौके पर महापौर सुमन बाला ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज नवरात्र के शुभ दिन से श्रीमद़ भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरूआत की जा रही है जिससे लोगों में भक्ति की भावना पैदा हो। उन्होनें कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से मन को शांति मिलती है। इस अवसर पर समाजसेवी पवन मावी ने कहा कि कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व कलश की स्थापना की जाती है ताकि लोगों के घर में धन और धान्य की कोई कमी ना रहे। इस अवसर पर पंडित शम्भू दयाल त्यागी जी महाराज ने कहा कि श्री मद भागवत कथा ज्ञान का सागर है इसके श्रवण से व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति के साथ संस्कार भी मिलते है। उन्होनें कहा कि श्रीमद भागवत कथा ही ऐसा एकमात्र साधन है जो जगत में उपजी समस्त समस्याओं को नष्ट करने की क्षमता रखती है। इस मौके पर रामेश्वर सोनी,पंडित देवराज,अनिल तंवर,चौ.चरण सिंह,चौ.समक,रामबहादुर यादव सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *