कपिल लोहिया को आउटरीच कमेटी का प्रेसिडेंट घोषित किया गया

0
2943
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारणी घोषित की गयी। राजकुमार आर्य ने भारत माता का जयघोष किया और कहा कि कार्यकारणी भाजपा की नीतियों को पूर्ण रूप से घर घर तक पहुंचाएगी।

कपिल लोहिया को आउटरीच कमेटी का प्रेसिडेंट, खुशीराम को वाईस प्रेजिडेंट घोषित किया गया। राहुल पोशवाल निवासी नेकपुर गुजरान को इनकी निष्ठा कार्यकुशलता एवं ज्ञान को देखते हुए इन्हे भारतीय जनता युवा मोर्चा, गोवेर्मेंट कॉलेज खेरी गुजरान आउटरीच कमिटी का सहप्रभारी घोषित किया गया। कपिल लोहिया (अध्यक्ष), खुसीराम (उपाध्यक्ष), राहुल पोसवाल (सीसी), सरकारी कॉलेज, खेड़ी गुजरान मुख्य अतिथि- चौधरी राज आर्य (बिट्टू भाई जिला प्रभारी कॉलेज समुदाय) (डब्बू भड़ाना जित्ते चौधरी(जिला अध्यक्ष ), विश्वेंद्र मोहन भड़ाना, राहुल चेची, नितिन गुर्जर, अशीष आर्य, ललित भड़ाना, विकास चौधरी, कमल शर्मा, योगेश बैंसला, सुमित चौधरी व् गांव के लोग मौजूद थे। इनके अलावा छज्जूराम, जुगल किशोर, हरदान, बिसराम लोहिया, चर्नी सरपंच खेड़ी, ग्यासी राम हरचंद, दयानंद, सामंत वकील अदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here