February 22, 2025

रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए करन बांगा को निर्विरोध चुना गया

0
90
Spread the love

Faridabad News, 17 Sep 2018 : 2 डी ब्लॉक रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव बहन सरला विरमानी व भारत भूषण आहूजा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे करन बांगा ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था और वह सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। आपको बता दे की करन बांगा का नाम सामने आने के बाद किसी भी उम्मीदवार उनके सामने खड़ा नहीं हुआ था। जिसके बाद करन बांगा को सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। नवनिकयुक्त अध्यक्ष करन बांगा ने कहा की उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गयी है उस जिम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। इस मौक पर जिसमे 2 डी ब्लॉक के निवासी अशोक अरोड़ा, बहन सरला विरमानी, भरत भूषण आहूजा, बलदेव आहूजा, रवि अरोड़ा, पुरण चंद, जितेंद्र बांगा, हरीश ढंग, शिमली लौल, हरमन, हंसराज झांब, केदारनाथ कथूरिया, संजय नरूला, चन्दर प्रकाश के अलावा स्थानीय मोजिज लोग ख़ास तौर पर उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *