Faridabad News, 26 July 2019 : एन.एच.3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के एनसीसी इकाई (बॉयस एण्ड गर्ल्स ने 26 जुलाई 2019 को कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगाँठ को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड कर्नल वी. के. गौड़ मौजूद थे। जोकि भारतीय सेना द्वारा विषिष्ट सेवा मेडल प्राप्त है। उन्होनें इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देष में षांति का महौल बनाए रखने में सेना का मुख्य योगदान होता है। उन्होनें इस तरह के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य डा. सतीष आहूजा ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी देष की सबसे बड़ी ताकत और गौरव उसकी सेना ही होता है। उन्होनें एन.सी.सी. (बॉयस) यूनिट के सी.टी.ओ. रवि कुमार को इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी करने को कहा कार्यक्रम में डा. सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, सरोज कुमार, श्रीमती रजनी डूडेजा भी उपस्थित थे।