कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

0
3816
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 25 Jan 2019 :  कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन मार्केट नंगला रोड द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया। स्कूल के वाषिकोत्सव में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर देश भक्ति, राष्ट्रगीत और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भारत देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य भक्ति से पूर्ण,  देश भक्ति से भरपूर झलक बच्चों ने पेश की। स्कूल के वार्षिकोत्सव में  और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता, नृत्य पदों की प्रतियोगिताएं कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का फूलमालाओं और बुक्के ेकर स्वागत किया गया। मुकेश शर्मा ने प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर ने वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के बच्चें कल का भविष्य है। इन्होंने जो आज वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वह वास्तव में इनकी कावलियत और मेहनत का ही फल है। आगे चलकर यह बच्चे न केवल स्कूल का नाम रोशन करेंगे अपितु हमारे प्रदेश का नाम भी ऊंचा करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय नंदराम पाहिल महासचिव राजेंद्र प्रसाद बेनीवाल, डॉक्टर विशेष बेनीवाल, प्रधानाचार्य जनक रावत, मुकेश मलिक, सुनीता अदलक्खा, व संदीप राय विशेष तौर से कर्मभूमि स्कूल द्वारा जो मान और सम्मान मिला उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here