चांद के दर्शन के साथ पूरा हुआ करवा चौथ का व्रत

0
829
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2020 : पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों का करवा चौथ का व्रत चांद दिखते ही पूरा हो गया। बात करें, चांद के दर्शन की तो यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब समेत देश में अधिकांश जगहों पर करवा चौथ का चांद जल्दी नजर आ गया, जबकि दिल्ली में बादल छाए रहने की वजह से चांद ने सुहागिनों के साथ लुका-छुपी का खेल खेला और बहुत देर से दर्शन दिए। बहुत इंतजार करने के बाद आखिरकार दिल्ली में चांद नजर आया और चांद के दर्शन करने व्रती महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया।

पौराणिक मान्यता के अनुसार आज करवाचौथ का व्रत अमृत सिद्धि योग एवं शिव योग में मनाया गया। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार आज मृगशिरा नक्षत्र होने से अमृत सिद्धि योग के साथ करवा चौथ का व्रत पूरा हुआ। इस दिन 28 योगों में शिव योग था। शिव का अर्थ होता है कल्याणकारी। ऐसे योग में करवाचौथ का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के पति की दीर्घायु देने वाला होता है।

इस अवसर पर अनु, मोनिका, नेहा, ममता, मधु और आकांक्षा ने मिलकर शाम के समय करवाचौथ की कथा सुनी और रात्रि में अपने परिवार के साथ मिलकर विधिविधान के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दिया व अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here