Faridabad News, 27 Sep 2019 : विश्व जागृति मिशन फरीदाबाद मण्डल द्वारा सेक्टर-12,नजदीक सैल्स टैक्स ऑफिस,टाऊन पार्क के सामने आयोजित विराट भक्ति सत्संग में परमपूज्य श्री सुधांशु जी महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का मागदर्शन जीवन उत्कृष्ट बनाने के लिए गीता का अध्यन आवश्यक है। उन्होनें बताया कि गीता पर समय का प्रभाव नहीं होता आज-कल गीता के लिए नहीं, गीता के आंठवें अध्याय का अंतिम श्लोक का सार, वेदों का पढऩा,चिन्तन करना पुण्यकारी होता है, पवितत्रता के लिए तप,ध्यान,दान पुण्य कर्म आवश्यक होता है क्योकि पवितत्रता ही प्रभु की निकटता के लिए सहयोगी होती है। सुधांशु जी महाराज ने बताया कि जीवन में अपनी सभ्यता और संस्कारों को जीवंत रखें,राम के देश में राम को जीवित रखें, मर्यादा, अनुशासन, बड़ों का सम्मान करें। उन्होनें बताया कि प्रभु के प्रति समर्पण और संत्सग करें,जीवन से घृणा को दूर करें। ताली बजाना एवं ताल ठोकना दोनों का प्रयोग आवश्यक है। उन्होनें बताया कि प्रकृति के शांति संदेश समझे व अपनाएं। आन्तरिक शांति के लिए ध्यान और अपने स्वरूप को समझे। ध्यान को कर्म में शामिल करें। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार अरोड़ा उपप्रधान हरदयाल भाटिया, बीके सिंह, जेपी अग्रवाल, महामंत्री पीडी आहूजा व कार्यकारी सदस्य रविन्द्र शर्मा, दीपक, सुरेन्द्र सिंह, जेपी गुप्ता, प्रभुदयाल पहूजा, सिद्वार्थ प्रसाद गांधी,अजय कुमार डुडेज सतपाल, वजीर सिंह डागर, केएल खन्ना, हीरा लाल शर्मा, आर.सी शर्मा,आर.एल भदोनी, भगवान दास अग्रवाल, सुभाष चन्द अग्रवाल, मनोज कुमार, मांगेराम इत्यादि मौजूद थे।