खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना एवं नगर भ्रमण यात्रा बहुत धूमधाम से निकाली गई

0
344
Spread the love
Spread the love

Faridabad : आज श्री हनुमान मंदिर 3D एनआईटी फरीदाबाद में श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माटोलिया परिवार के द्वारा आयोजित किया गया था, श्री खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पिछले 5 दिनों से धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे जिसमें मुख्य रुप से आज नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन रखा गया इस यात्रा में भक्तों के द्वारा भाव विभोर होकर जय श्री श्याम के नारों के साथ साथ सभी भक्तों ने नाचते गाते बाबा की यह यात्रा निकाली। मंदिर में हजारों की संख्या में लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। जगह-जगह पर बाबा की झांकी को रोककर पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी एवम् पवन माटोलिया, अंजली माटोलिया, राज कुमार, मधुसूदन माटोलिया, विमल खंडेलवाल, मनोज, कमल, रोहित, पीयूष, मोहित, मेघा, विनोद, राजेश, ब्लॉक वासियों अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, अंशु, श्यामसुंदर कपूर, अमर बजाज, हरी राम शर्मा एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here