खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट देगा गरीब छात्राओं को तोहफा

0
1173
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : गरीब छात्राओं के भविष्य को संवारने में खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट हमेशा सबसे आगे रहता है। इसी कड़ी में अब संस्थान में ईडब्लूएस(इकोनामिक वीकर सेक्शन) कार्यक्रम के तहत गरीब छात्राओं को मात्र 590 रूपये महीना में कम्पयूटर कोर्स जिसमें टैली, टेक्सेशन(जीएसटी), एमएस आफिस, एडवांस एक्सल, गाफिक्स डिजाईनिंग, वैब डिजाईनिंग,सी और सी प्लस प्लस का कोर्स कराया जाएगा। खजानी के डायरेक्टर संजय चौधरी ने बताया कि संस्थान की हमेशा से यह इच्छा रहती है कि गरीब छात्राओं को इस काबिल बनाया जाए कि वो अपने पैरों पर खड़ी होकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होनें कहा कि छात्राओं की सिर्फ 69 सीटें रखी गई और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए खास उपहार भी है। संजय चौधरी ने बताया कि संस्थान का अनुभवी और शिक्षिक स्टॉफ छात्राओं को निपुर्ण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता उन्हें इस तरह दक्ष बनाया जाता है जिससे की वो अपने क्षेत्र में हमेशा आगें रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here