खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीट्यूट ने युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया

0
1682
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2019 : खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीट्यूट में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के निवासियों व खासकर युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं के हाथ में विभिन्न प्रकार के सलोगन जिनमें जन जन की पुकार है वोट देना हमारा अधिकार है, वोट करे वफादारी से चयन करें समझदारी से, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान आदि लिखे हुए थे। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो लोगों को अपने देश के लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी देता है। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए, क्योकि हर एक मत बड़ा कीमती है। एक मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। संजय चौधरी ने कहा कि युवाओं को निश्चित रूप से ही मतदान करना चाहिए, क्योकि युवा देश की नींव होते है और वह अच्छी परख भी रखते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here