के एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में क्रीडा भारती का जीजा बाई सम्मान समारोह आयोजित

0
1638
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : क्रीडा भारती का जीजा बाई सम्मान समारोह के एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में संपन्न फरीदाबाद 9 जनवरी के एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में क्रीडा भारती द्वारा आयोजित जीजा बाई सम्मान समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका खिलाडियों की माताओं को सम्मान चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री देव प्रकाश भारद्वाज जी प्रांत कार्यवाह एवं माननीय श्री सुनील जी प्रांत प्रचार प्रमुख माननीय श्री गंगा शंकर मिश्र जी प्रांत सह संपर्क प्रमुख श्री उमेश सिंह जी संगठन मंत्री क्रीड़ा भर्ती हरियाणा माननीय श्री संजय अरोड़ा जी संघ चालक फरीदाबाद श्री दीप भाटिया जी कार्यकारी उपाध्यक्ष खेल परिसद हरियाणा श्री आनंद मेहता जी प्रधान क्रीडा भारती फरीदाबाद श्री गोपाल शर्मा जी जिलाध्यक्ष फरीदाबाद श्रीमती सुमन वाला महापौर अनीता शर्मा जी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती मेरी मसीह जिला खेल अधिकारी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष फरीदाबाद डॉ. श्रीमती विमल मेहता चेयरमैन केएल मेहता संस्थान श्री देवेंद्र चौधरी जी वरिष्ठ उप महापौर फरीदाबाद श्री मनमोहन गर्ग महापौर जी श्री सोहन पाल छोकर महामंत्री श्री राम जीत जी महामंत्री क्रीडा भारती श्री संतोष जी श्री श्री अशोक मलिक जीश्री गजेंद्र लाला श्री दीपक मिश्रा जी सह सचिव एवं बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

के एल मेहता कॉलेज का सभागार मातृशक्ति से खचाखच भरा हुआ था इस अवसर पर सभागार में कहीं तिल रखने की भी जगह नहीं थी क्रीड़ा भारतीके संगठन मंत्री श्री उमेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता जीजा बाई ने विषम परिस्थितियो मे शिवाजी जैसे सिंह को तैयार किया और मातृभूमि पर मर मिटने की भावना उसमें कूट-कूट कर भरी इसी कड़ी में प्रदेश कार्यवाह श्री देव प्रसाद भारद्वाज जी ने कहा कि खिलाडी इस देश की तरक्की में और सामाजिक उत्थान में बहुत महती भूमिका निभा सकते हैं और वह भी मातृशक्ति ।इस अवसर पर श्वेता चौधरी अनु राज सिंह निहारिका कौशिक पूजा हुड्डा दिव्या सतीजा दिव्यांशा निर्मला रावत मोनल कुकरेजा पप्पी हरसाना रीमा नरवत अनीता मावी प्रगति गौड़. बॉबी .कंचन लखानी .की माताओं को विभिन्न खेल विधाओं मे सम्मान चिन्ह दें कर सम्मानित किया गया सम्मान मिलने से अभिभूत इन खिलाड़ियों की माताओं ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब खिलाड़ियों की माताओं को इस प्रकार से सम्मानित किया गया। यह सारी नारी जाति का सम्मान है और ऐसे आयोजनों से समाज मे नारी जाति का सम्मान बढेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here