Faridabad News : प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छ अभियान में शामिल लोगों पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया व उनसे मारपीट की तथा महिलाओं से छेड़छाड़ भी की तथा उनके सामान, रेहडी व झाडू को तोड़ दिया। इस मामले में सैक्टर-8 पुलिस चौकी को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने व उनके संगठन ने मंत्री विपुल गोयल के कहने सफाई अभियान चलाया हुआ है। आज जब उनके संगठन के सदस्य सिही गांव सैक्टर-8 के पास सफाई अभियान के दौरान सफाई कर रहे थे तो बाल्मीकि बस्ती व बाल्मीकि मंदिर के पास काफी सं या में लोग इकट्ठा गए और उन्हें सफाई करने से रोकने लगे तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा महिलाओं के साथ छेडछाड़ व अश्लीलता भी की। आरोपी अपने साथ सफाई का सामान, 4 रेहडिया, 15 झाडू व 4 तसले भी गए तथा जाते हुए उन्हें व उनके संगठन के लोगों को जान से मारने की धमकी भी देकर गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत 100 नंबर पर दी, जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। चंदेलिया ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान में वह सरकार के साथ हैं, परंतु कुछ लोग नहीं चाहते की शहर की सफाई हो। इसलिए उन्हें व उनके संगठन के लोगों को रोकने के लिए यह सब किया गया है। उन्होंने पुलिस कमिश्रर से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।