Surajkund News/ Sunny Dutta : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहा 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला में आज पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन सनबर्ड रेस्टोरेंट के प्रांगण में किया गया, जिसमें 11 स्कूलों के 123 छात्रों ने भाग लिया।
पतंगबाजी की प्रतियोगिता में दो श्रेणियां थी एक काईट कटिंग तथा दूसरी हाई फ्लाईंग। पतंगबाजी के काईट कटिंग श्रेणी में लडकियों की प्रतियोगिता में फरीदाबाद एनआईटी के महारानी वैष्णव देवी हाई स्कूल की निकिता और लक्ष्मी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी श्रेणी में दूसरा पुरस्कार फरीदाबाद की जवाहर कालोनी की होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की अंकिता बिष्ट और धवानी को दिया गया। इसी प्रकार तीसरा पुरस्कार जवाहर कालोनी के ही होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की भूमिका स्वामी और एंजल चक्रा को दिया गया। पतंगबाजी के हाई फलाईंग श्रेणी में लडकियों की प्रतियोगिता में जवाहर कालोनी के होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की भूमिका स्वामी और एंजल चक्रा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस श्रेणी में दूसरा पुरस्कार फरीदाबाद एनआईटी के महारानी वैष्णव देवी हाई स्कूल की निकिता और लक्ष्मी को दिया गया। वहीं इसी श्रेणी में तीसरा पुरस्कार जवाहर कालोनी के होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की अंकिता बिष्ट और धवानी को दिया गया।
पंतंगबाजी के काईट कटिंग श्रेणी में लडकों की प्रतियोगिता में फरीदाबाद के जवाहर कालोनी के होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल के करण विष्ट और उन्नत पालीवाल को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरा पुरस्कार इसी श्रेणी में फरीदाबाद के सैक्टर 82 के सेंट मेरी कांवेंट स्कूल के कुनाल चंडिला, दिपांषु और उज्जवल शर्मा को दिया गया। इसी प्रकार तीसरा पुरस्कार फरीदाबाद के सैक्टर 23 के माॅडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के जितेन्द्र और लक्ष्य को दिया गया। पतंगबाजी के हाई फलाईंग श्रेणी में लडकों की प्रतियोगिता में फरीदाबाद एनआईटी के डा. अनिल मलिक एसएसडी महाविद्यालय के विषाल और कुलदीप को प्रथम पुरस्कार दिया गया। तो हीं फरीदाबाद घोंची के जीएसएसएस के श्रवण और मुस्रान को दूसरा पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार फरीदाबाद के सत्यम-षिवम पब्लिक स्कूल के छात्र रोषन और गौतम को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।