Surajkund News/ Sunny Dutta : फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय षिल्प मेले में इन दिनों केसरिया कुल्हड़ चाय की धूम मची हुई है। मिट्टी की सोंधी-सोंधी खुशबू वाले कुल्हड़ में चाय पीने का अपना ही मजा है। कुल्हड़ वाली चाय पीने के लिए लोग भारी संख्या में दुकान पर एकत्रित हो रहे हैं। केसरिया कुल्हड़ चाय की दीवानगी लोगों को अपनी ओर खींच रही है।
सूरजकुंड मेेले में दुकान पर दोस्तों संग कुल्हड़ चाय की चुस्की लेते हुए चंडीगढ से मेला घूमने आए सुनील रंगा कहते हैं कि कुल्हड वाली केसरिया चाय का इसका मजा ही अलग है। गांव में छोटी सी गुमटी में कुल्हड़ में चाय मिलती थी। यह सिर्फ चाय नहीं है बल्कि भावनाओं से जुड़ी है। कुल्हड़ में चाय पीते समय गांव में बिताए हुए पलों की याद आ जाती है।