Faridabad News, 23 Sep 2018 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार ने आज वार्ड नंबर 34 सीही गांव के प्राथमिक पाठशाला में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 23 कमरों के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि यह कार्य आगामी 5 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा सत्र को काफी ऊंचा उठाया है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई मुख्यमंत्री से शिक्षा के लिए डिमांड रखता है तो मुख्यमंत्री उस मांग को तुरंत पूरा करवाते हैं। उन्होंने बताया कि इन कमरों के बन जाने से बच्चों को पढ़ाई में कोई असुविधा नहीं होगी ,उन्हें पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिलेगा ।इस अवसर पर उनके साथ वार्ड नंबर 34 के पार्षद कुलदीप तेवतिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।