कृष्णपाल गुर्जर ऐसा कोई एक कार्य बताएं, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने किया हो : ललित नागर

0
1654
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 April 2019 : कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक ललित नागर ने आज भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जोरदार हमला बोलते हुए जनता के समक्ष मंच से सवाल उठाया कि श्री गुर्जर फरीदाबाद में कोई ऐसी विकास की एक परियोजना बताएं, जिसका शिलान्यास व उद्घाटन उन्होंने ही स्वयं किया हो। क्योंकि फरीदाबाद को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाने का काम केवल और केवल कांग्रेस पार्टी के राज में हुआ है, जबकि भाजपा राज में केवल लोगों को जुमलेबाजी ही नसीब हुई है। ऐसे में लोग इनकी सच्चाई को समझ चुके है और अब समय आ गया है, जब जनता वोट की चोट से इनके झूठ व जुमलों पर करारी चोट करेगी। श्री नागर आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव मवई, वजीरपुर, पलवली, बादशाहपुर, टिकावली, रिवाजपुर, देहा, भोपानी, महावतपुर, लालपुर, किडावली, शेरपुर, ददसिया आदि गांवों में आयोजित सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों द्वारा उनका पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान कर कांग्र्रेस को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने कांग्रेस के पक्ष में जयघोष कर कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार अभियान को गति प्रदान की। लोगों के मिले असीम प्यार व स्नेह से वशीभूत कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि उन्होंने हमेशा न्याय और अन्याय की लड़ाई में अन्याय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने का काम किया है और विपक्षी विधायक रहते हुए उन्होंने हर उस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है, जिनके साथ भाजपा सरकार में अन्याय हो रहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीति करने का काम किया है, इसी का परिणाम है कि हरियाणा को तीन-तीन बार आग में जलना पड़ा, जिसे जनता भली भांति जान चुकी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह स्वयं ललित नागर बनकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अगर वह जनता के समर्थन से सांसद बने तो जिस तरह से विधायक के रुप में उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र की आवाज हरियाणा में उठाने का काम किया, ठीक उसी प्रकार सांसद के रुप में समूचे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में उठाने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here