February 22, 2025

कृष्ण जन्मोत्सव पर जमकर नाचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

0
12
Spread the love

Faridabad News : जम्मू से अखंड परमधाम मठ के परमपूज्य संत सुभाष शास्त्री द्वारा 2सी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा चेयरमैन धनेश अदलखा एवं महापौर सुमनबाला के साथ सामाजिक एवं धार्मिक संगठन की चेयरपर्सन श्रीमती राधा नरूला विशेष रूप से उपस्थित थी। भागवत कथा के दूसरे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव किया गया। कथा वाचक संत श्री सुभाष शास्त्री द्वारा वर्णित भागवद कथा में इस प्रकार से रस बरस रहा था, जिसको सुनकर लोग अभिभुत हो गए। कथा के दौरान जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का कार्यक्रम शुरू हुआ सभी भक्तजनों के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपा गुर्जर सहित चेयरमैन धनेश अदलखा, मेयर सुमनबाला एवं श्रीमती राधा नरूला थिरकने को मजबूर हो गए। भाव-विभोर होकर श्री गुर्जर ने कहा कि हम सभी को भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। क्योंकि भागवत कथा सुनने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि भागवत गीता हिन्दुओं से सर्वश्रेष्ठ गं्रथों में से एक श्रीमद्भगवद्‌गीता की पृष्ठभूमि महाभारत का युद्ध है।

जिस प्रकार एक सामान्य मनुष्य अपने जीवन की समस्याओं में उलझकर किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाता है और जीवन की समस्यायों से लडऩे की बजाय उससे भागने का मन बना लेता है उसी प्रकार अर्जुन जो महाभारत के महानायक थे, अपने सामने आने वाली समस्याओं से भयभीत होकर जीवन और क्षत्रिय धर्म से निराश हो गए थे, अर्जुन की तरह ही हम सभी कभी-कभी अनिश्चय की स्थिति में या तो हताश हो जाते हैं और या फिर अपनी समस्याओं से विचलित होकर भाग खड़े होते हैं। भागवत कथा हमें जीवन जीने का नया संदेश देती है। इस मौके पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के प्रधान जोगेन्द्र चावला, चेयरमैन राधेश्याम, सरला विरमानी, सुरेश आहूजा, सोमनाथ महाराज, सुरेन्द्र विरमानी, कंवल खत्री, लोकनाथ अदलखा, सुंदरलाल चुघ, प्रेम चुघ, रानी चोपड़ा, संतोष अदलखा, मदन ढींगड़ा, मानकचंद भाटिया, रामदेव मदान, शांति देवी, धनमुरारी कथूरिया, दर्शन भाटिया, कृष्णा आदि ने भागवत कथा का आनंद लिया।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *