February 22, 2025

क्षत्रिय सभा ने कार्यकारिणी का किया विस्तार, कई पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

0
Photo-1 (5)
Spread the love

Faridabad News, 04 Jan 2019 : क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण पदों के लिए सभा के सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी। सभा के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि कार्यकारिणी में नए सदस्यों की नियुक्ति 5 सदस्यीय समिति की सहमति से की गई है। इस समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष होराम सिंह दरोगा, महासचिव राजकुमार गौड अधिवक्ता, सह सचिव राम नारायण सिंह तथा कोषाध्यक्ष रामबाबू राघव की सिफारिश पर सभा के सुचारु क्रियान्वयन के लिए उप नियमों के अनुसार कार्यकारिणी का गठन किया। रावत ने बताया कि नए नियुक्त पदाधिकारियों मेें सुरेश भाटी व नरवीर रावत को उपाध्यक्ष, धर्मपाल पूर्व सरपंच, अजय भाटी को संगठन सचिव, कुशल गौड़, सुभाष भाटी, कुबेर सिंह को प्रचार सचिव व महिपाल सोलंकी को लेखा परीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कानूनी सलाहकार का दायित्व राजकुमार भाटी एडवोकेट को दिया गया है, जबकि कार्यकारिणी के सदस्य के रुप में प्रताप भाटी, सुरेश भाटी दरोगा, छतरपाल सिंह, मनोज भाटी को नियुक्त किया है। इसके अलावा विनोद कुमार को प्रेस सचिव व मनोज तोमर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश रावत ने बताया कि इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप भवन निर्माण समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रभारी देवकुमार भाटी, सह प्रभारी अजय सोलंकी, प्रेमपाल राघव तथा सदस्य के रुप में मनोज सिसौदिया, रोहताश सोलंकी, हरगोविंद सिकरवार, संजय मकनपुर, सतबीर सिसौदिया, सुरेंद्र पाल एवं मुकेश सोलंकी आदि शामिल है। उन्होंने आशा जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पद की प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। रावत ने बताया कि क्षत्रिय सभा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को समाप्त करना व समाज के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोना तथा युवा पीढ़ी को क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देना है। इसके अलावा क्षत्रिय सभा समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्याे में भी सदैव बढ़चढक़र हिस्सा लेती रहती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *