“गुरु पुत्र बलिदान सप्ताह” के उपलक्ष्य पर कुमाऊँ सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ ने गर्म कपड़ों का वितरण किया

0
1671
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 23 Dec 2018 : “गुरु पुत्र बलिदान सप्ताह” के उपलक्ष्य पर कुमाऊँ सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ (एस. जी. एम नगर (फरीदाबाद), जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है और समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है उन्होंने हमेशा की तरह इस वर्ष भी बड़ी भारी मात्रा मे गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों को इस कडकती ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गर्म एवं सभी तरह के कपड़ों का वितरण फरीदाबाद के कई झुग्गी इलाको में किया।
इस वस्त्र वितरण के कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष श्री भुवन चंद पंत जी के साथ साथ सभी सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया।
कुमाऊँ संघ इस तरह के सामाजिक कार्यों का निरंतर आयोजन करती रहती है पिछले  हप्ते “विजय दिवस” के उपलक्ष्य मैं दिनांक 16-12-18 को रक्त दान के कार्यक्रम मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
संस्था 13-01-19 को कुमाऊँ का  सांस्कृतिक त्यौहार उतरैडी का आयोजन करने जा रही है इस रंगारंग कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध कलाकार आशा नेगी के साथ साथ संस्था के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अपनी कुमाउनी सांस्क्रतिक कार्यक्रमो को तैयार किया है. इस उतरैडी के कार्यक्रम को संस्था अपने वार्षिक महोत्सव के रूप मे मनाती है।
अध्यक्ष श्री भुवन पंत, उपाध्यक्ष नंद किशोर बावड़ी, महासचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश पंत कार्यकारिणी सदस्य हेमचंद्र पांडे, जगदीश जोशी सलाहकार देव सिंह, विरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र शर्मा, आनंद सिंह भंडारी, चंदन सिंह बिष्ट, केशवानंद ममगई, बहादुर सिंह नेगी, भवान सिंह, बहादुर सिंह रावत और युवा साथी केवल पंत, ललित मनराल, बलवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप भंडारी, महेंद्र रावत, प्रकाश मनराल, पंकज मेहता, पवन शर्मा, जगत बिष्ट, पूरन सिंह, विनोद बिष्ट, तुला सिंह, दिनेश पालीवाल, रवि बोरा, विनोद मठपाल, पवन बोरा और मिडिया प्रभारी एडवोकेट हरीश बिष्ट उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here