Faridabad News, 18 June 2020 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 19 जून को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जाएगी और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर हरियाणा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक पूरे प्रदेश में महामारी में परेशानियों का सामना कर रहे जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री, खाना, फल, मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण करेंगे। इसके साथ ही मरीजों की निस्वार्थ सेवा कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा व उन्हें पीपीई किट, N-95 मास्क इत्यादि वितरित किए जाएंगे। इस दिन हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा फरीदाबाद में मौजूद रह कर सेवा व सम्मान के कार्यक्रमों की अगुवाई करेंगी। इसके साथ ही कुमारी सैलजा एनआईटी फरीदाबाद में लखानी धर्मशाला के समीप पार्टी नेता गौरव ढींगरा के कार्यालय में सुबह साढ़े 11 बजे एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगी।