कुसुम महाजन व डॉ. कौशल बांठला ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्वांजलि

0
1646
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व केन्द्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की सदस्य श्रीमति कुसुम महाजन ने स्प्रिीगफील्ड कालोनी स्थित अपने कार्यालय पर महिला कार्यकताओं के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री साथ ही एक सर्वप्रिय कवि, वक्ता, समावेशी राजनीति के पर्याय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर श्रीमति कुसुम महाजन ने कहा कि भारत ने एक महान सपूत खो दिया है। उन्होनें कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिनके कुशल व्यवहार और मृदुभाषी के कारणा विपक्षी भी उनके कायल थे। श्रीमति कुसुम महाजन ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु माने जाते है जिन्होनें अपने फैसलों के कारण भारत का नाम हमेशा विश्व में ऊंचा किया। इसके अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर डॉ.कौशल बांठला, निजी सचिव, सतबीर नगर ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्तन अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन आंखें से श्रृद्वांजलि दी। डॉ.कौशल बांठला ने कहा कि अटल जी के विचार हमेशा लोगों को प्रेरणा और आगे बढ़ने का हौसला देते रहेगें। उन्होनें कहा कि आज पूरा देश उन्हें नमन आंखों से विदाई दे रहा है। इस मौके पर चित्रा शर्मा, सतीश फागना, किरण चौधरी, गायत्री देवी, मुनेश, एस सी शर्मा, नवीन गर्ग आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here