February 21, 2025

कुसुम महाजन ने जताया चौ.कृष्णपाल गुर्जर का आभार

0
10
Spread the love

Faridabad News : केन्द्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का सदस्य बनाने पर श्रीमति कुसुम महाजन ने आज अपनी सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-28 स्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पहुंचकर उनका आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,पार्षद अजय बैंसला,स्प्रिीगफील्ड कालोनी आरडब्लूए प्रधान ऋषि मलिक और उनकी टीम,पूर्व मण्डल अध्यक्ष(एनआईटी) अनिल भाटिया,युवा भाजपा नेता संदीप वोहरा उपस्थित थे। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने श्रीमति कुसुम महाजन को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई और आर्शीवाद दिया। इस मौके पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें जमीन से जुड़े कार्यकताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है और जिसका जीता जागता उदाहरण है श्रीमति कुसुम महाजन।

चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रीमति कुसुम महाजन अपने कार्य को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेगी और दिव्यांगजन की भलाई के लिए दिन रात कार्य करेंगी। इस मौके पर श्रीमति कुसुम महाजन ने कहा कि वे अपनी इस नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र,केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलौत,केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का दिल की गइराईयों धन्यवाद व आभार प्रकट करती है जिन्होनें इतने छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ा पद देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होनें कहा के वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखेगी और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से केन्द्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के लिए कार्य करेंगी। इस अवसर पर टोनी पहलवान,गायत्री देवी, स्वाति, निशा झा, नीलम, प्रेम सैनी, वर्षा, अनु बजाज, सविता शर्मा, अमित कपूर, नफे भाटी, श्री मेहता,अंबिका शर्मा, संदीप वोहरा, अनिल भाटिया, मुनीश नरवाल, सुनीता केन व कोमल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *