लखन कुमार सिंगला ने अपनी टीम सहित किया नवनियुक्त प्रधान का स्वागत

0
634
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Aug 2021 : ओल्ड फरीदाबाद व्यापार मंंडल प्रधान पद का चुनाव आज सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ, जिसमें दुकानदारों व व्यापारियों ने सर्व सम्मति से खेमचंद राजपाल (राजपाल एम्पोरियम) को व्यापार मंडल का प्रधान चुन लिया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी लखन कुमार सिंगला अपनी टीम के साथ नवनियुक्त प्रधान खेमचंद राजपाल का स्वागत करने पहुंचे और सर्व सम्मति से चुनाव करवाए जाने पर जहां दुकानदारों व व्यापारियों का आभार जताया वहीं नवनियुक्त प्रधान खेमचंद राजपाल से भी उम्मीद जताई कि वह इस पद और प्रतिष्ठा का बखूबी निर्वहन करके दुकानदारों व व्यापारियों के हितों में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समूचे बाजार के दुकानदारों ने इस चुनाव में हिस्सा लेकर आपसी एकता का परिचय दिया है, जिसके लिए वह सभी का आभार जताते है। वहीं नवनियुक्त प्रधान खेमचंद राजपाल ने भी सभी दुकानदारों व व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि वह उनके हक-हकूक की आवाज को उठाने में कभी पीछे नहीं हटेंगे और मार्किट की समस्याओं को प्रमुखता से प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाएंगे। इस अवसर राजेश अरोरा, अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, श्री चंद्र, मुकेश गर्ग, सतीश गांधी, उमेश उपकार टेक्सटाइल, देशराज, संजय गुप्ता, हितेश गोयल, वेदप्रकाश, विक्की प्रधान, रिंकू गर्ग, नवीन टुटेजा, लव किशोर सहित बाजार के दुकानदार व व्यापारीगण मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here