महिला कार्यकर्ताओं के बुलावे पर राखी बंधवाने पहुंचे लखन सिंगला

0
1230
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने आज महिला कार्यकर्ताओं के बुलावे पर जाकर राखी बंधवाई। उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर जाकर राखी बंधवाई और महिला कार्यकर्ताओं से सुख दुख में साथ रहने का वादा किया।

एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बसेलवा कॉलोनी, किसान मजूदर कॉलोनी, हनुमान नगर, न्यू भारत कॉलोनी, पटेल नगर, सेक्टर 16, सेक्टर 19, इंदिरा नगर, एसी नगर, संत नगर, गोपी कॉलोनी, अनाज मंडी आदि स्थानों पर जाकर महिला कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाई। इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौहार हर वर्ग और हर रिश्ते का पर्व है। इसमें रक्षा सूत्र के माध्यम से एक व्यक्ति दूसरे के जीवन में हर सुख दुख में साथ रहने का वादा करता है। यह बड़ा ही पवित्र बंधन है जिसे भक्त और भगवान, गुरु और शिष्य, पुरोहित और यजमान भी पूर्ण श्रद्धा से मानते हैं।

इन मौकों पर मालती पाठक, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सरला विमोत्रा, मालवती पांचाल एवं खुशबू खान, गायत्री देवी, आशा शर्मा, प्रतिमा, ममता, नीलम, लीलावती, सुनीता देवी, संतोष शर्मा, अनीता, कौशल्या, सुरेंद्र कौर, बीना, लक्ष्मी, बबली, जमुना शर्मा, कमलेश, संतोष, उर्मिला, गीता भड़ाना, लालमुनि देवी, अवधेश झा, लाडो, कमला, रति, संदीप वर्मा, आकाश गुप्ता, कपूरचंद अग्रवाल, सूरज डेढ़ा, हरीलाल गुप्ता, ललित चौधरी, सतीश कुमार, वीरपाल नर्वत, चेता सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here