लखन सिंगला ने किया अग्रवाल सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत

0
596
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। अग्रवाल सभा (रजि.) ओल्ड फरीदाबाद के नवनियुक्त पदाधिकारियों का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपने ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर फूल माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला ने अग्रवाल सभा के नवनियुक्त प्रधान सुभाष गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान धर्मबीर गुप्ता, उपप्रधान प्रशांत, महासचिव महेश सिंघल, कोषाध्यक्ष महेश चंद गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि समाज के लोगों ने उन जो विश्वास व जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाते हुए व्यापारियों व दुकानदारों के हितों में कार्य करेंगे। श्री सिंगला ने कहा कि अग्रवाल सभा ने सदैव दुकानदार व व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है और अब नए पदाधिकारी भी मार्किट के दुकानदारों व व्यापारियों की समस्याओं को समय-समय पर प्रशासन के समक्ष उठाकर उनका निवारण करवाने में अपनी भागेदारी निभाएंगे। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लखन कुमार सिंगला का भी मुंह मीठा कराते हुए कहा कि सिंगला परिवार दसियों वर्षाे से क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित है और आगे भी वह इस परिवार के साथ जुडकऱ व्यापारियों व दुकानदारों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए प्रयासरत रहेेंगे। गौरतलब है कि अग्रवाल सभा (रजि.) ओल्ड फरीदाबाद के 2022 के सम्पन्न चुनावों में प्रधान पद पर सुभाष गोयल, सतीश सिंघल, मनोज अग्रवाल ने चुनाव लड़ा जिसमें कुल 42 मतदाताओं की वोट से चुनाव होना था और उनमें सुभाष गोयल ने सर्वाधिक 40 वोट हासिल किए, जबकि सतीश सिंघल तथा मनोज अग्रवाल को एक-एक वोट ही मिला। वही वरिष्ठ उपप्रधान पद के उम्मीदवारों में धर्मवीर गुप्ता को सर्वाधिक 40 वोट मिले, जबकि एसके गोयल को दो वोट ही मिले। उपप्रधान पद पर निविरोध प्रशांत, महासचिव के पद पर महेश सिंघल तथा कोषाध्यक्ष के पद पर महेश चंद गुप्ता चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here