राम मंदिर निर्माण के लिए लखानी अरमान ग्रुप तथा सी दास ग्रुप ने 11-11 लाख रुपये की धनराशि के चेक सौंपे

0
821
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Feb 2021 : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अयोध्या में बनाए जाने वाले राममन्दिर का निर्माण का विश्व में ऐतिहासिक महत्व है। इसके निर्माण में लोग बढ़चढ़ कर धनराशि का दान करके अपनी भागीदारी दे रहे हैं।

इसी कड़ी में राम मंदिर निर्माण के लिए आज फरीदाबाद के प्रमुख लखानी अरमान ग्रुप तथा सी दास ग्रुप ने 11-11 लाख रुपये की धनराशि के चैक केन्द्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गूर्जर को सोैंपे हैं।

इस मौके पर लखानी अरमान ग्रुप के चैयरमेन के सी लखानी, उनके पुत्र गूंजन लखानी, एफ आई ए फरीदाबाद के प्रधान बी आर भाटिया,उद्योग
पति हरिराम गुप्ता, सज्जन जैन, निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग तथा युवा समाजसेवी प्रदीप सिंघल प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आयोध्या में रामजन्म भूमि पर बनने वाला राम मन्दिर के निर्माण में विश्व हर हिन्दू परिवार धनराशि दान करके भागीदार बन रहा है। विश्व में यह मन्दिर एक अनूठा राम मन्दिर बनेगा। इसकी अलग ही पहचान है। भारत देश में यह एक मिसाल है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here